शराब का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर उससे 30 लाख रुपये ठगी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2021
240

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो लोगों ने एक व्यापारी को शराब का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर उससे 30 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।कोपरी थाने के निरीक्षक दिलीप फुलपगर ने बताया कि दोनों ने 2.50 करोड़ रुपये में विदेशी और भारतीय शराब बेचने के लिए कारोबारी लाइसेंस दिलाने का वादा किया और उससे 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए ।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दोनों की पहचान संतोष आत्माराम भोसले और प्रकाश गणपत सपकाल के रूप में की है।पुलिस ने बताया कि दोनों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?