स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व भारत माता पूजन एवं सामहिक वन्देमातरम् के तहत आयोजन किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 16, 2021
207


By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजत कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नासा वैज्ञानिक प्रो. ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि भारत राष्ट्र व यहां का संविधान पूरी दुनिया में सवोत्तम है। प्रांच प्रचारक रमेश ने कहा कि अमृत महोत्सव में राष्ट्र भक्तों ने राष्ट्रभक्ति का संचार पैदा किया है। अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. आलोक सिंह व संचालन सुनील तथा अभार डा. उदय सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. कीर्ति सिंह, प्रांत वाहक मुरलीपाल, जिला संघ चालक डा. वेद प्रकाश, जगदीश, मनोज, अतुल, राजीव, अरिवन्द , बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री उषा मौर्या और मीडिया प्रमुख संतोष सिंह अन्य रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?