दुष्कर्म में नाकाम युवक ने दोस्त के संग मिलकर की थी अपनी सगी चाची की हत्या

By: Riyazul
Dec 13, 2021
284

जफराबाद : ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की शाम मंजू पटेल हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाइनबाजार के जगदीश पट्टी गांव निवासी मंजू पटेल पत्नी आमोद पटेल की शुक्रवार की सुबह जगदीशपुर के पास रेलवे लाइन के बगल की झाड़ी में लाश मिली थी। पुलिस ने शनिवार की रात मृतका के भतीजे को शक के आधार पर बुलाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसने अपने दोस्त वेदप्रकाश पटेल उर्फ मीनू पुत्र स्वर्गीय रामजी पटेल के साथ मिलकर दुराचार के प्रयास में असफल होने पर हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। पुलिस जब से ही आरोपी वेदप्रकाश की तलाश में थी। उसी दौरान सूचना मिली कि हत्याकांड का दूसरा आरोपी जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है। वह भागने के फिराक में है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया था।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?