वाशी में राज्य स्तरीय स्त्री शक्ति पुरस्कार समारोह महिलाओं को किया सन्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
235


नवीमुंबई : अशोकपुष्प प्रकाशन पिछले ग्यारह वर्षों से लगातार नाटक,साहित्य,ग़ज़ल,शिक्षा,पत्रकारिता और फिल्म के क्षेत्र में दिग्गजोंको सम्मानित कर रहा है। साथ ही हर साल महिला दिवस के मौके विविध क्षेत्र की नौ महिलाओं को पुरस्कारों से नवाजा जाता है। वाशी कें विष्णुदास भावे नाट्यगृहमें भव्य आयोजन किया गया। अशोकपुष्प प्रकाशन की ओर से यह पुरस्कार पार्श्व गायिका कीर्ति किल्लेदार, टीवी 9 मराठी पत्रकार वृषाली पाटिल,एथलीट कुहू भोसले,उद्यमी आसमा सैय्यद,सामाजिक कार्यकर्ता परी मेहता,ज्योति पाटिल, साइबर ट्रेनिंग एवं  मोटिवेशनल स्पीकर रेशमा साळुंखे,मुख्यद्यापिका प्रतिभा ढोले,न्यूट्रोटोनिस्ट सायली भोसले को प्रदान किया गया।

इन महिलाओं को पूर्व सांसद डॉ.संजीव नाइक,जाने-माने अभिनेता कश्यप परुलेकर जिन्होंने में नेताजी पालकर की मुख्य भूमिका निभाई,पानीपत ,तप्तपदी, मन उधाण वाऱ्याचे जयंती इस मराठी सिनेमा के अभिनेता ऋतुराज वानखड़े, बिल्डर प्रकाश बाविस्कर, सेवन हिल अस्पताल के डीन डॉ बालकृष्ण अडसुल,रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोकभाऊ मुंडे, निर्माता संदीप नागराले, युवा नेता निशांत भगत, डॉ. श्रृणाल जाधव, ज़मीन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेश पवार,अभिनेता रवि वाडकर  इन मान्यवरों के हातोसे ट्रॉफी प्रदान किया।

पुरस्कार समारोह के साथ ही दर्शकों ने मनोरंजन का लुप्त लेने मिला । महाराष्ट्रका लावणी सम्राट आशिमिक कामठे, आव्हान लाइव बैंड, आरडीसी के मैक्स कुमार और होराइजन डांस एकेडमी की मेघा सोनवणे, राहुल गुप्ता के एफडीएस के छात्रों ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का आयोजन अनघा लाड और उमेश चौधरी ने किया और सूत्रसंचालन कि जिम्मेदारी स्मिता गवाणकर इन्होने बखुबी से निभाई ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?