दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट मौके पर पहुंची पुलिस शान्ती व्यवस्था बनाने की अपील

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
264

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : केराकत कोतवाली अंतर्गत  बाजार मुफ्तीगंज में  कृष्ण तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी जमुआरी की  जनरल स्टोर की दुकान है । बात बात में मुझे मुफ्तीगंज कस्बे के ही करन सोनकर पुत्र पन्नालाल ,एवम बंशी सोनकर पुत्र पन्नालाल और गुलाब सोनकर पुत्र लालता निवासी गण उदीयासन उर्फ मुफ्तीगंज मेरी दुकान पर आकर गली  गलौज देने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो ये तीनो लोग मेरी दुकान के अंदर घुसकर मारने  पीटने लगें ।कस्बे के कुछ लोग आकर बीच बचाव किये ।जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिए । घटना बीती रात में घटी घटना की जनकारी होते ही चौकी प्रभारी मुन्नी लाल कन्नोजिया प्रभारी निरीक्षक केराकत लक्ष्मण पर्वत मौके पर पहुचकर शांति व्यवस्था बनानहेतु  टीम के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किये ।जिससे शांति व्यवस्था बनी  है चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज मुन्नीलाल कन्नोजिया द्वारा बताया गया कि एक मुलजिम गिरफ्तार है  दो फरार है  जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी ।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?