पुलिस ने मंजू हत्याकांड का किया खुलासा , भतीजा निकला कातिल युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2021
305

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर: जफराबाद पुलिस ने गुरुवार की रात मंजू पटेल हत्यकांड का खुलासा करते हुए  भतीजे को ही गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का जिम्मेदार ठहराते हुए जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को आमोद कुमार सिंह पुत्र स्व. शिवनारायण सिंह  ग्राम जगदीशपुरपट्टी थाना लाइनबाजार  द्वारा थाना जफराबाद पर अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी गयी,  घटना के खुलासे के लिए एसपी अजय साहनी  द्वारा  टीम गठित कर लगया गया। उक्त टीम द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए साक्ष्य तथ्यों एवं फील्ड यूनिट तथा डाग स्कवाड की मदद से उक्त घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त अजय पटेल उर्फ लब्बू पुत्र संतोष कुमार पटेल उर्फ पप्पू निवासी जगदीशपुरपट्टी थाना लाइनबाजार को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध में पुछताछ करने के बाद जो बात सामने आयी कि  गुरुवार को सायंकाल 7 बजे मेरी  मंजू देवी मेरी माँ से टार्च मांगकर जब अपने खेतो की ओर गयी मै भी चुपचाप उनके पीछे हो लिया। रास्ते में रेलव लाईन के पहले बने खण्डर रेलवे स्टेशन के पास मीनू पटेल भी मुझे मिल गया।  जब चाची रेलवे लाईन पारकर वन विभाग की नर्सरी के पास पहुची तो मैने व मीनू पटेल ने यही अच्छा मौका देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपनी हवस मिटाने के लिये मैने चाची मंजू देवी के पास पहुचकर उनके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की तब वह मुझे व मीनू पटेल को  पहचान गयी और उन्होने कहा कि मै घर में सबको सबकुछ बता दूंगी। पूर्व मे भी मै चाची के साथ इसी तरह की हरकत करने को लेकर पकड़ा गया था तो मुझे लगा कि अब फिर से मै बदनाम हो जाउंगा। इसी वजह से मैने आनन- फानन मे पास में पड़ी ईंट को उठाकर एक बारगी अपनी चाची मंजू देवी के माथे पर जोर से मारा जिससे वह अचेत हो गयी और उसके बाद मैने अपने दोनो हाथो से उनका गला जोर से दबाये रहा वह इस दौरान मैने मीनू  पटेल को  चाची के दोनो पैरो को अपने दोनो हाथो से जोर से दबाये रखने के लिये कहा।  थोड़ी देर बाद जब वह मर गयी तो मैने व मीनू पटेल ने अपने हाथ पाँव पास मे लगे हैण्ड पाईप मे जाकर धोने के बाद  मै अपने घर में आकर सो गया व मीनू पटेल अपने घर चला गया । पुनः जब रात में करीब 1.00 बजे  मेरी चाची की दोनो बेटिया बनारस से आ गयी और जोर जोर से रोने लगी तो मेरी नींद खुली व मै भी दिखावे के लिये गाँव के लोगो के साथ जाकर रोड –रोड अपनी चाची मंजू देवी को ढूढने लगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?