जौनपुर दबंग पड़ोसियों द्वारा पत्रकार पर किया गया प्राण घातक हमला, गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 10, 2021
226


BY: एम एच, हारुन

जौनपुर दबंग पड़ोसियों द्वारा पत्रकार पर किया गया प्राण घातक हमला, गंभीर रूप से घायलकर दिया जिसके इलाज अस्पताल में चल रहा है । आप को बता दे कि पत्रकार सलीम सहजादें पुत्र मकबूल हसन निवासी मांडवियर पचहटिया थाना लाइनबाजार पर उनके पड़ोसियों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह किया गया प्राण घातक हमला, आपको बता दें कि लगभग आधा दर्जन दबंग पड़ोसी पहले से घात लगाए बैठे थे कि पत्रकार सलीम व उनके बड़े भाई को आता देख अचानक उन दोनों पर प्राण घातक हमला कर दिया जिसमें पत्रकार सलीम व उनके बड़े भाई बुरी तरह से घायल हो गये जिसका जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर हो रहा इलाज, वही पत्रकार सलीम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है क्योंकि उनके सिर पर गहरी चोट लगी है, वही दूसरी तरफ पत्रकार सलीम सहजादें व उनके बड़े भाई पर पड़ोसियों द्वारा किए गए प्राण घातक हमला की तहरीर परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दिया है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?