बाइक पार्किंग को लेकर दो समुदायों में झड़प

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 09, 2021
245


 By : एम एच, हारुन

जौनपुर  : मछलीशहर कोतवाली के तहसील के पीछे स्थित सब्जी मंडी में आज दो समुदाय के दो व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमे कई लोग शामिल हो गए। इस दौरान मौके पर उपस्थित आरएसएस के नगर प्रचारक समेत सात लोग घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया है। क्षेत्र में कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हालांकि स्कूल, कॉलेज खुले हैं, लेकिन बाजार के अंदर आने वालों को बाहर से ही भेज दिया जा रहा है ।जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली के कस्बे में वाहन खड़ी करने के विवाद में हुईमारपीट,इस दौरान दोनों समुदाय से सरजू देवी(70) पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र, ऋषभ(26), सरवर राइन(40) पुत्र सिद्दीक, मो. इदरीश(67) पुत्र सलामत, रोहित भोज्यवाल(21) पुत्र हरिश्चंद्र, राजा(19) पुत्र संजय गुता और सरिता देवी(35) पत्नी संजय कुमार लोग घायल हो गए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सरिता देवी को हालत गंभीर देख रेफर किया गया हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?