आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सरकार का घोषणा पत्र कर दी हवन कुंड में स्वाहा सरकार के खिलाफ लगाए नारे

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 07, 2021
261

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : कचहरी परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार का घोषणा पत्र भी हवन में स्वाहा कर दिया. यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में सरकार के खिलाफ आहुति देते हुए उन्होंने मानदेय बढ़ाने को लेकर निकले हुए जिओ की भी यज्ञ में आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है तो वह 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में इनके प्रत्याशियों के खिलाफ अपना प्रत्याशी भी उतारेगी आंगनबाड़ी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जौनपुर की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि 12 सदस्य टीम ने मानदेय गठन को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी।

इस रिपोर्ट में मानदेय की राशि 8 हज़ार तय की गई थी। जब आंगनबाड़ी संगठन ने इसका विरोध किया तो मुख्यमंत्री द्वारा फरवरी 2018 से आठ से 10,000 मानदेय बढ़ाने की बात कही गई। 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन अब तक आंगनबाड़ियों की सुध नहीं ली गई है. ऐसे में उन्होंने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक ते हुए यह आह्वान किया कि चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?