करबला के मैदान में दी गई कुर्बानी रहती दुनिया तक याद रहेगी ...मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2021
243

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के पीछे रविवार को शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 23 वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा व जुलूस सम्पन्न हुआ।  मजलिस में देश के मशहूर मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिज़वी बिहार ने कहा कि ईमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में दी गयी कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी। कहा कि दुनिया में कुर्बानिया तो बहुत दी गयी लेकिन ऐसी कुर्बानी किसी भी धर्म के इतिहास में नहीं मिलती।

मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार  ने कहा कि कर्बला के मैदान में बुजुर्ग से लेकर जवान और बच्चे तक के साथ इस हद तक बर्बता की गयी कि किसी भी सदी में जब यह दास्तां बयां की जायेगी तो जिस इंसान के सीने में दिल होगा उसकी आंखे जरुर छलक उठेंगी। मौलाना शेर अली मेरठ ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. के चाहने वालों को चाहिए कि उनके संदेश से ऐसी जागरुकता पैदा करें कि इंसान के दिलों की आंखे रोशन हो जाय । हजरत मोहम्मद साहब व उनके नवासों ने अपना लहू देना गवारा समझा और इसके लिए सर कटाने से भी पीछे नहीं हटें मजलिस  के बाद शबीहे ताबूत अलम मुबारक व जुलजनाह निकाला गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?