भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा जौनपुर से होकर गुजरेंगी जिलाअध्यक्ष पुष्पराज सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 03, 2021
212

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर :भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है और इसी के तहत अब प्रदेश के वोटर्स तक पहुंचने का प्लान बना रही है, वोटर्स तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी चार रथ यात्रा निकालेगी, भाजपा का रथयात्रा के जरिए हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने का लक्ष्य है, पार्टी की कोशिश है कि इन 4 रथ यात्राओं के जरिए प्रदेश के लगभग हर विधान सभा तक पहुंचा जाए।

इसी को लेकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें रथयात्रा के मार्ग, स्वागत, एव सभा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, उन्होंने कार्यकर्ताओ को बताया कि इन रथ यात्राओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाएंगे अलग-अलग समय और जगह पर इन रथयात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। ये यात्रा जौनपुर, मल्हनी, शाहगंज, बदलापुर और मुंगराबादशाहपुर से होकर गुजरेंगी इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र जिला आईटी संयोजक रोहन सिंह एवं जिला सोशल मीडिया संयोजक सिद्धार्थ राय, विनीत शुक्ला, अनिल गुप्ता, विनोद मौर्या, निखिल सोनकर आदि उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?