पुलिस अधीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 14 को किया लाईन हाजिर 12 का स्थानांतरण,पुलिस महकमे में मची हडकंप

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 03, 2021
244

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद में कानून व्‍यवस्‍था चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने के लिए लापरवाह 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और 12 का स्‍थानांतरण कर दिया। आज दूसरे दिन शुक्रवार को एसओजी प्रभारी सहित 14 को लाइन हाजिर करने के साथ ही 12 का कार्यक्षेत्र बदला। पुलिस कप्तान द्वारा इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

पुलिस कप्तान ने जिन लोगों को लाइन हाजिर किया है। उनमें चौकी प्रभारी सेवराई अमित कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसओजीज हेड कांस्टेबल रामप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रामभवन सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव, कांस्टेबल आशुतोष कुमार सिंह और एसओजी के कांस्टेबल चंदनमणी त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव, जमानिया कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शिवकुमार, यही के कांस्टेबल शशि कुमार और कांस्टेबल रवि कुमार तथा कांस्टेबल गोविंद कुमार निर्मल शामिल है। इसके अलावा सदर कोतवाल के कारखास रहे कांस्टेबल रत्नेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह शामिल है। इसके साथ ही एसपी ने थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया। शेरपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी सेवराई, रेवतीपुर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा को शेरपुर चौकी प्रभारी, सुहवल थाना में तैनात महिला कांस्टेबल अंजली बर्नवाल को सीसीटीएन थाना नोनहरा, यातायात कांस्टेबल चंद्रेश सिंह को सैदपुर कसबा चौकी, थाना नरसर में सीसीटीएनएस में तैनात शिव भाष्कर तिवारी को सीसीटीएनएस भांवरकोल, भांवरकोल सीसीटीएनएस में तैनात आशीष द्विवेदी को नगसर थाना, दिलदारनगर में थाना में तैनात हेड कांस्टेबल धनंजय मिश्रा को मुहम्मदाबाद कोतवाली, भांवरकोल थाना में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार तिवारी को यूपी-112 थाना भांवरकोल और करीमुद्दीनपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह स्थानांतरण सुहवल में किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि कार्य में शिथिलता, लापरवाही और पैसा लेने का आरोप में यह कार्रवाई की गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?