अस्थमा तथा स्वास रोगीयो का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2021
259



By : मो, हारून

जौनपुर : शहर के मोहम्मद हसन इन्टर कालेज के बगल में डाकटर हस्सान महमूद के रिलिफ हेल्थकेयर किल्निक पर निशुल्क अस्थमा एवं स्वास सम्बन्धित जांच शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर बहुत से लोगों ने अपनी जांचन निशुल्क कराई और रोग से कैसे बचें इस की जानकारी भी ली इस मौके पर डाक्टर हैदर अब्बास ने मरीजों की जांच कर दवा के साथ उचित सलाह देते हुए कहा कि ऐ रोग लाइलाज नहीं है अब इसका इलाज पहले से ज्यादा बेहतर आ गया है और लोगों से अपील की है कि वह इस शिविर में आकर अपनी जांच निशुल्क करा कर सही इलाज कराये इस मौके पर डाक्टर हस्सान महमूद , भी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?