To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
वरिष्ठ सपा नेता पवन छापड़िया के समक्ष ग्रहण की सपा की सदस्यता
सपा में ही सबके हित की बात करती हैं,आलमगीर
By : नवनीत मिश्र
संतकबीर नगर : जिले के नगर पंचायत मगहर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सपा नेता पवन छापड़िया के प्रेरणा से पीस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आलमगीर अंसारी अपने साथियों के साथ सपा की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पीस पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गये।इस अवसर पर पीस पार्टी छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुये आलमगीर अंसारी ने कहा कि पीस पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है।सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबके हित की बात करती है।आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में जिले की सभी सीटों पर सपा का परचम लहराएगा। श्री अंसारी ने कहा कि पप्पू भईया की प्रेरणा व सपा की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूँ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन छापड़िया 'पप्पू भईया' ने पीस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आलमगीर अंसारी, तनवीर अहमद, हाजी अब्दुर्रहमान अंसारी, हाफिज मोहम्मद हसन, गुलाम बारी, इकबाल अहमद, औरंगजेब, आबिद अली, अबुल हसन, गुलजार, मौलाना आफताब आलम आदि लोगों का सपा में स्वागत करते हुए कहा कि इनके शामिल होने से सपा और मजबूत हुई है। यह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कर्मो का फल है कि आज सभी तबके के लोग सपा की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इससे पार्टी को और बल मिलेगा। पप्पू भईया ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर आ चुकी है। जनता परिवर्तन चाहती है और सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों के साथ खड़ी रहती है। कार्यक्रम के दौरान गजपति सिंह, आनन्द कुमार, महानन्द पाल, मक्खन गुप्त, सजनलाल गुप्त, शिवाजी गुप्त, बनारसी लाल गुप्त, प्रदीप कुमार, अश्विन प्रसाद मौर्य, कृष्णचंद गौड़, राम कुंवर मौर्य, दुर्गा कसौधन, संजय श्रीवास्तव, देवेंद्र चौधरी, पीसी यादव, राजेन्द्र यादव, शैलेश यादव, सीटू खान, रविन्द्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थिति रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers