जौनपुर कुछ दिनों पहले हुई हत्या में पुलिस ने किया खुलासा हत्यारे ने मारने के बाद ली थी सेल्फी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 22, 2021
221

 

By : मो. हारून

जौनपुर :  बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, लव ट्रांयगल के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। युवक को मरने के बाद आरोपियों ने खटिया से शव बांधकर सेल्फी भी ली थी। इसके बाद उसने फोन फेंक दिया। पुलिस ने दोआरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला मीरगंज थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव का है। 17 नवंबर की सुबह सुरेश कुमार का शव किराए के मकान में लहूलुहान मिला था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को एसपी देहात शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुरेश कुमार का किसी महिला से अवैध संबंध था। उसी महिला से अविनाश उर्फ नागेंद्र के भाई के भी सम्बन्ध थे इस बात को लेकर सुरेश और अविनाश में झगड़ा भी हुआ था। 16 नवंबर की रात अविनाश और पिंटू सिंह ने सुरेश की हत्या की प्लानिंग की। दोनों ने सुरेश को बुलाकर साथ में शराब पी। इसके बाद लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?