जौनपुर ,सिकरारा चचेरे भाई ने की दो सगी बहनों की गड़ासे से मार कर की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2021
219



By : मो, हारुन

जौनपुर  :  सिकरारा जमीनी विवाद में बहनों पर गड़ासे से मार कर किया हत्या करने के बाद आरोपी हुआ फरार सिकरारा थाना क्षेत्र के हरकरपुर गांव में चचेरे भाई ने दो सगी बहनों की गड़ासे से मार कर हत्या कर दी वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई बड़े आराम से हुआ फरार, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया, पुलिस हत्या के मामले की जांच-पड़ताल में जुटी बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगी बहनों की हुई हत्या की वारदात को दिया गया। अंजाम चचेरे भाई द्वारा दो सगी बहनों में अंतिमा 21 वर्षीय व पूर्णिमा पुत्री शिव शंकर पाण्डेय की हुई हत्या। हत्या की घटना सिकरारा थाना के कुकिरियावाँ गांव की बताई जा रही है, मौके पर भारी संख्या में जिला प्रशासन मौजूद,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?