क्राइम ब्रांच की टीम ने नालासोपारा पूर्व इलाके में रेड कर, हजारों रुपए का गांजा बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2021
156

मुबंई : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वसई यूनिट (क्राइम ब्रांच) की टीम ने नालासोपारा पूर्व इलाके में रेड कर, हजारों रुपए का गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आचोले थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।

यह कार्रवाई यूनिट के पीआई शाहूराज रणवरे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि १२ नवंबर को वसई यूनिट (२) की टीम द्वारा पांचअम्बा, किरकरा निवास स्थित नालासोपारा पूर्व स्थित एक १९ वर्षीय शख्स को गांजा के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी चेल्ला मनी नायडू (१९) को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास एक किलो ६० ग्राम वजन गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत २६,५०० रुपए आकी गयी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?