जौनपुर त्रिपुरा में मुसलमानों पर हो रहे ज़ुल्म व अत्याचार के खिलाफ एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन व कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2021
194


मो, हारुन

जौनपुर : त्रिपुरा राज्य में साम्प्रदयिक संगठनों के द्वारा मुसलमानों पर हो रहे ज़ुल्म व अत्याचार के खिलाफ एआईएमआईएम जौनपुर यूनिट  ने जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा व कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति मोहोदय को त्रिपुरा राज्य में हो रहे साम्प्रदायिक घटना से अवगत कराया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि त्रिपुरा राज्य में मुसलमानों को मज़हब के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है।मस्जिदों को तोड़ा गया।केंद्र व राज्य सरकार ने मौन धारण किया है।देश की धर्मनिरपेक्ष छवि धूमिल हो रही है

 इस मौके पर जिला महासचिव जावेद सिद्दीकी,शाहनेयाज़ अहमद,नगर अध्यक्ष शाहजादेव अंसारी,यूथ नगर अध्यक्ष समद खान,सदर विधानसभा अध्यक्ष नसीम अहमद,बदलापुर विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम,फ़ैज़ी, साहबे आलम,तारिक,समीर,दिलशाद एडवोकेट,अज़हर,हुजैफा, यासिर मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?