इंडियन डेन्टल एसोसिएशन ने झोलाछाप दन्त चिकित्सों के ख़िलाफ़जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2021
261




By:मो, हारुन

जौनपुर : इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में जनपद के अंदर व ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सों की बाढ़ सी आ गयी है जो लगातार खुलेआम बिना किसी डिग्री के शासन व प्रशासन के नाक के नीचे अवैध तरीक़े से दन्त चिकित्सा का कार्य कर रहे हैं जिससे आम जनता और ग्रामीण जनता का आर्थिक व शारीरिक शोषण हो रहा है उन्होंने बताया कि इस प्रकार इलाज करने से मुख कैंसर,मुख सम्बंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां धारण करने लगी हैं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कोविड19 अभियान को भी हानि पहुंच रहा है

झोलाछापचिकित्सक बिना किसी मापदंड या मानक पूरा किये प्रशासन को धता बताते हुए काम कर रहे हैं जिलाउपाध्यक्ष डॉ अरीबूज़्ज़ामां ने बताया कि पूर्व में भी दन्त चिकित्सकों संगठनों द्वारा ज्ञापन और जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया था  जिसका कोई नतीजा नहीं निकला इस अवसर पर डॉ अतुल गुप्ता,डॉ शिखा गुप्ता,डॉ संजय वर्मा,डॉ सजित पांडेय,डॉ ज़ीशान,डॉ ओपी पाठक,डॉ सौरभ उपाध्याय,डॉ गौरव,डॉ सौरभ रस्तोगी,डॉ आशुतोष सोनकर,डॉ सचिन सिंह,डॉ प्रवेश यादव,इत्यादि दन्त चिकित्सक उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?