जौनपुर पटाखे की गोदाम में विस्फोट हादसे में दो बच्चे समेत पांच घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2021
196


By.मो, हारुन

जौनपुर : मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला पाही में शनिवार शाम पटाखा की गोदाम में विस्फोट हो गया।  धमाका इतना जोरदार था कि मकान की दूसरी मंजिल हवा में उड़ती नजर आयी । इस हादसे में  दो बच्चे समेत पांच लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। झुलसे लोगों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।   धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जाँच पड़ताल में जुट गई है अचानक विस्फोट होने से मकान की दीवार गिर गई। हादसे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से झुलसे है , जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हुए है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?