3 साल बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, जमकर की गई तोड़फोड़

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2018
429

मऊ जिले के थाना क्षेत्र के बुनाई विद्यालय इलाके में स्थित प्राइवेट अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि बच्चे की दवा के अभाव से मौत हुई है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। तभी अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृत बच्चे के परिजनों समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं डॉक्टर ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग गाजीपुर के रहने वाले हैं और गाजीपुर की डॉक्टर अर्चना सिंह ने हमारे अस्पताल में रेफर किया था। इस 3 साल के बच्चों को दिमागी बुखार था। बच्चे की हालत काफी गम्भीर थी। जिसके चलते अचानक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने काफी हंगामा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दवा ना मिलने का आरोप बिलकुल गलत है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?