दस जिलों के डीएम बदले, देखिए पूरी लिस्ट

By: Izhar
Oct 24, 2021
163

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात को तबादला एक्सप्रेस चलाई है। बीती रात को उत्तर प्रदेश में १० जिलों के डीएम बदले है। उत्तर प्रदश शासन ने अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा और महराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।हटाए गए अधिकारियों में अधिकतर एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को हटाया जा रहा है। 

नीतीश कुमार (आईएएस २०१०डीएम बरेली सेडीएम अयोध्या बने,सत्येंद्र कुमार (आईएएस २०१३) डीएम महोबा से डीएम महराजगंज बने,संजय कुमार सिंह (आईएएस २०१२) विशेष सचिव नियुक्ति से डीएम फरुखाबाद बने,मानवेन्द्र सिंह डीएम फरुखाबाद से डीएम बरेली बने,रविंद्र कुमार (आईएएस २०११)डीएम बुलंदशहर से डीएम झांसी बने,चंद्र प्रकाश सिंह (आईएएस २०१२डीएम कासगंज डीएम बुलंदशहर बने,हर्षिता माथुर (आईएएस २०१३) वीएस बुलंदशहर से डीएम कासगंज बनी,मनोज कुमार (आईएएस २०१२) विशेष सचिव पर्यटन से डीएम महोबा बने,नेहा प्रकाश (आईएएस २०१२) विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम श्रावस्ती बनी,टीके शीबू (आईएएस २०१२)डीएम श्रावस्ती से डीएम सोनभद्र बने । 

इसके अलावा शासन ने २००९  बैच के आईएएस अफसर अनुज कुमार झा को डीएम अयोध्या से प्रतीक्षारत कर दिया है और २०१२ बैच के आईएएस उज्ज्वल कुमार डीएम महराजगंज को भी प्रतीक्षारत कर दिया है। जल्द ही इनकी नई तैनाती दी जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?