To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By. KhanAhmadJawaid
गाजीपुर : मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल क्षेत्र में सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में रविवार २४ अक्टूबर को स्व॰डॉ॰ नाथ शरण राय की दसवीं पुण्यतिथि पर शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गणपति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व॰राय के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रवज्जलवित कर किया।शिविर में लगभग तीन हजार लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अधिकांश लोग शुगर चर्मरोग ,रक्तचाप व खासी हड्डी रोग से ग्रसित रहे। रोगियों को निःशुल्क दवाए वितरित करने के साथ ही चिकित्सको द्रारा आवश्यक सलाह भी दी गयी।सत्यम फाउंडेशन मऊ के संयोजक सत्यानंद राय ने कहा कि पिता जी आजीवन वह मजलूमो ,गरीबो की सेवा में जुटे रहे।आगे कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़कर दुनिया मे कोई धर्म नही है। डॉ॰केसी राय, डॉ॰रोहित राय, डॉ॰संध्या प्रधान, डॉ॰मनोज यादव, डॉ॰आईं मजहर ,डॉ॰हिमांशु राय, डॉ0 असलम ,डॉ॰गंगासागर सिंह आदि लोग रहे।आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने आगतुको के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सपा नेता राजीव राय , सचिव सूर्यभान राय, राकेश राय ज्ञानेन्द्र राय, सजंय राय,शिक्षक मनीष कुमार राय, बालाजी राय, रोशन राय, विकास राय, वृजेश राय, पंकज राय, ओमप्रकाश राय ,गोविंद शर्मा,उमेश यादव, सुधीर प्रधान, बब्बन राय आदि लोग मौजूद रहे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers