To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर में देश के सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक मुंबई में अनलॉक के बाद से शहर में पाबंदियों में ढील दी गई है। इसके साथ ही मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। लेकिन मुंबई लोकल ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ के बाद रेलवे भी अलर्ट पर है और बिना टिकट के यात्रा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मुंबई में महज़ एक दिन में करीब ४ हज़ार लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसमें रेलवे ने २०.१४ लाख रुपये बतौर फाइन वसूले हैं।
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करते हुए अपने विशेष अभियान की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, सोमवार को पश्चिम रेलवे ने मुंबई के लगभग सभी स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इसमें १७६ टिकट चेकिंग स्टाफ और २० आरपीएफ जवानों को शामिल किया गया था। १८ अक्टूबर को दिनभर चले इस अभियान में करीब ४ हज़ार केस सामने आए जिसमें फाइन वसूले गए हैं।
बता दें कि, मुंबई में कोरोना पाबंदियों में अब ढील दी जा रही है। इसके बाद से शहर में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के चलते बंद हुए बिज़नेस और ओफिसिस एक बार फिर से खोले जा चुके हैं। ऐसे में अब वर्क फ्रॉम होम ज़्यादातर जगह बंद हो चूका है जिसके बाद लोग अलग-अलग ट्रांसपोर्ट के ज़रिए कम पर जा रहे हैं। वहीं मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली मुंबई लोकल ट्रेन में भी अब भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना के चलते आम लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन बंद गई थीं। इन्हे १५ अगस्त को पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों के लिए सेवाएं फिर से शुरू हुई थीं। इसके तहत यात्रियों को अपना टीकाकरण विवरण दिखाते हुए पंजीकरण करना होगा और ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एक सार्वभौमिक पास प्राप्त करना होगा और फिर स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मासिक रेलवे पास खरीदना होगा जिसके बाद वह मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर सकते हैं ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers