जौनपुर जंक्शन पर पटरी से उतरी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों में मचा हड़कंप

By: rajaram
Oct 13, 2021
256

by : मो,हारुन


जौनपुर : जौनपुर जंक्शन पर छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मंगलवार को अपराह्न २:४५ बजे पटरी से उतर गया। ट्रेन का पहिया पटरी से उतरते ही झटका लगने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। कई यात्री ट्रेन से कूदकर नीचे आ गए। घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। हालांकि इंजन डीरेल होने से न तो कोई नुकसान हुआ और न कोई हताहत हुआ। अपराह्न साढ़े चार बजे तक वाराणसी व फैजाबाद से मदद में आने वाली क्रेन नहीं पहुंच पायी थी। इस दौरान दो प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा आरक्षण केन्द्र प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान कुर्ला से फैजाबाद जा रही कुर्ला फैजाबाद एक्सप्रेस को जफराबाद तथा देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस को मेहरावा स्टेशन पर रोका गया है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?