कहार कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

By: Izhar
Oct 11, 2021
195

कहार समाज की एक ही पुकार आरक्षण नहीं तो वोट नहीं। प्रवेश कहार


by : मयंक कुमार

वाराणसी : पिंडरा रविवार को कहार कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कहार के नेतृत्व में कहार समाज के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी पिंडरा बाजार के कनौजिया धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम (नेता जी) और लालचंद गोड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यंकटेश कुमार द्वारा किया गया। कहार कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कहार ने सभा मे उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहां की आज के समय में जहां हर जातियां विकास कर रही हैं तो वहीं कहार समाज के लोग भिन्न-भिन्न जगहों पर बिखरे हुए हैं। और सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में हम सभी कहार समाज के लोगो को मिलकर कहार समाज को एकजुट करने का प्रयास करना है। ताकि हमारे समाज में जो दबे कुचले वर्ग के और अशिक्षित लोग हैं। उन लोगों को कहार कल्याण समिति द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम सभी लोग टुकड़ों में बटे हुए हैं। और हम सभी लोगों को एकजुट होकर सरकार को यह बताने और दिखाने की जरूरत है कि हम लोगों की जनसंख्या कम नही है और हम किसी से कम नहीं है। हमारा कहार समाज चाहे तो सरकार बना सकता है और जिसकी चाहे सरकार गिरा सकता है।

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं


समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कहार ने समाज के लोगों से यह भी कहा की आज तक जितनी भी सरकारें बनी है सभी सरकार के नुमाइंदों ने सिर्फ हमारे समाज के लोगों से वोट लेकर हमारे समाज के भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया है। लेकिन अब हम सभी लोगों को मिलकर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कहार समाज के लोग उसी राजनीतिक पार्टी को वोट देने का काम करेंगे।जो हमारे कहार समाज के हक हिस्सा दिलवाने में हमारा सहयोग करेगा,नहीं तो फिर हमारा सिर्फ एक ही नारा है आरक्षण नहीं तो वोट नहीं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कहार समाज के लोगों को सर्वप्रथम एक प्लेटफार्म पर संगठित करना है। और हर तरह की सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है। विशेष तौर पर कहार समाज को एसटी/एससी के तहत आरक्षण का लाभ दिलाना है। कहार समाज में गरीब शोषित परिवार की बेटियों की शादी विवाह का प्रबंध करना।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कहार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कहार, समिति के सचिव व्यंकटेश कुमार, युवा समाजसेवक सुशील कुमार, राधेश्याम (नेताजी),,कुशल वर्मा, लालचंद गोड़,अजय कश्यप,सुमन देवी,आशा देवी,इंद्र कुमार गोड़ के साथ आदि कहार समाज के लोग उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?