सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान पूर्वक होती है पूजा

By: Izhar
Oct 07, 2021
187


गहमर : उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई श्रद्धालुओं के द्वारा चुनरी नारियल आदि चढ़ाते हुए मां की आराधना की गई। मंदिर के महंत अकाश राज तिवारी ने बताया कि प्रातः बेला से ही मां के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।

निरंतर श्रद्धालुओं के आने का क्रम चल रहा है अभी तक दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन किया जा चुका है। मंदिर में प्रवेश से पूर्व कतार पद तरीके से कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था के तहत पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं से महिला चैन स्नेचरों एवं जब कतरो से सावधान रहने की अपील की जा रही है। संदिग्ध लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?