सास की हत्या का आरोपी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 06, 2021
319

दिलदारनगर :थाना पुलिस ने क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा आटो स्टैंड के पास से सास के हत्यारोपी दामाद को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सास का हत्यारोपी दामाद क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा आटो स्टैंड के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचते ही वहां मौजूद हत्यारोपी की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया हत्यारोपी  शौकत खान पुत्र मन्टू उर्फ नेसार खान निवासी ग्राम अखीनी थाना नुआंव जनपद कैमूर बिहार हैं।  बीते 1 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव में पत्नी की विदाई कराने को लेकर दामाद शौकत का सास आस्मा खातून से विवाद हुआ था। इस दौरान उसने सास को मारते-पीटते हुए धक्का देकर गिरा दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी। उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में हत्यारोपी के खिलाफ मु॰अ॰सं १६६/२१ धारा ३२३/५०४/५०६ /४०४ भादवि  गिरफ्तार कर लिया गया।  के खिलाफ स्थानीय थाने में पूर्व में भी हत्या जैसे संगीन अपराधों में मुकदमा पंजीकृत है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?