To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुबंई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी ने रविवार को उन्हें हॉलिडे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आर्यन और उनके साथ अरेस्ट किए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। इसके बाद एनसीबी की टीम तीनों को वापस अपने दफ्तर ले आई।
कोर्ट में सरकारी वकील अद्वैत सेतना ने कहा- एनसीबी की तरफ से हम आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन धमीचा की रिमांड मांगते हैं। आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है। उसके सोर्स और लिंक्स खंगालने जरूरी हैं।
आरोपी ड्रग कंजंप्शन और नेक्सस से जुड़े हुए
सेतना ने कहा कि वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि आरोपी ड्रग कंजंप्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए हैं। इसके बाद स्टेट बनाम अनिल शर्मा केस का हवाला देते हुए सेतना ने जमानती धारा में आर्यन की कस्टडी की मांग की। सुचित्रा कृष्णमूर्ती, आर्यन खानआर्यन के वकील ने भी हिरासत के लिए रजामंदी दी
आर्यन की तरफ से वकील सतीश मानशिंदे ने पैरवी की। मानशिंदे मशहूर क्रिमिनल लॉयर हैं और उन्होंने ही रिया चक्रवर्ती के केस की पैरवी की थी। मानशिंदे ने कहा- मेरे क्लाइंट का केस जमानती है। मैं जमानत की अर्जी दाखिल करता, लेकिन रविवार होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मेरे क्लाइंट को आयोजकों ने बुलाया था। उनके पास क्रूज का टिकट भी नहीं था। उनके पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा उनके मोबाइल फोन की भी जांच की जा चुकी है। उसमें भी कुछ नहीं मिला।
एनसीबी ने भी कहा है कि आर्यन के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। नही उन्होंने किसी तरह की ड्रग्स ली हैं। अब जबकि उनके पास कुछ नहीं मिला, तो वे नई रेड करेंगे। हालांकि,अब तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन चूंकि वे मुझसे अच्छे से पेश आ रहे हैं, इसलिए मैं एक दिन की NCB कस्टडी के लिए रजामंदी दे सकता हूं।
कोर्ट में पेशी से पहले आर्यन से ४ घंटे पूछताछ हुई
इससे पहले, आर्यन से एनसीबी ऑफिस में करीब ४ घंटे पूछताछ की गई। यहां से आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया। टीम उन्हें हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट से अंदर ले गई। मेडिकल टेस्ट के बाद एनसीबी की टीम तीनों को वापस ऑफिस ले गई ड्रग्स रेड: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हिरासत में, एनसीबी कर रही है पूछताछ आर्यन, अरबाज और मुनमुन से १.३३ लाख रुपए भी मिले
बताया जाता है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के पास से १३ ग्राम कोकीन, ५ ग्राम MD, २१ ग्राम चरस, MDMA की २२ गोलियां और १.३३ लाख रुपए मिले हैं। इस मामले में २ लड़कियों समेत ५ लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस लाया गया है।
यह ड्रग्स पार्टी मुंबई के पास ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त एनसीबी ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। NCB सूत्रों के मुताबिक आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। एनसीबी ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है।
फिलहाल ये लोग पूछताछ के दायरे में
मुनमुन धमीचा,नुपुर सारिका,इस्मीत सिंह,मोहक जसवाल,विक्रांत छोकर ,गोमित चोपड़ा , आर्यन खान ,अरबाज मर्चेंट
एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तारी
आर्यन की गिरफ्तारी एनडीपीएस के सेक्शन ८ सी,२९ बी और २७,३५ के तहत हुई है। इनमें सेक्शन ८ सी,ड्रग्स लेने पर लगती है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट,१९८५ (एनडीपीएस) नशीली दवाओं से जुड़ा सख्त कानून है। इसकी धारा २७ के तहत, अगर कोई नारकोटिक ड्रग्स लेता है, तो यह भी दंडनीय अपराध है।
इस धारा के क्लॉज (ए) में कहा गया है कि कोकीन, मॉर्फीन जैसे नारकोटिस ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाए जाने पर एक साल की सजा या २० हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों एक साथ हो सकते हैं।
एक्टर के बेटे ने बताया- अब्बू ने आगाह किया था
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस नामी एक्टर के बेटे ने किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा भी कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था किएनसीबी वाले इस वक्त चारों तरफ हैं। कहीं भी जाना तो सोच-समझकर जाना और बच कर रहना। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस नामी एक्टर के बेटे की गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि मामले की जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी एक्टर के बेटे के फोन में मैसेज देखे जा रहे हैं।
यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी के लोग
जानकारी के मुताबिक जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लीड किया। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। पकड़े गए सभी लोगों को रविवार को मुंबई लाया जाएगा।
क्रूज पर मौजूद थे ६०० लोग जिन्हें सोशल मीडिया पर भेजा गया था इनविटेशन
जिस क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी उसमें एंट्री फीस ६०हजार रुपए से लेकर ५ लाख रुपए तक रखी गई थी। एनसीबी छापेमारी के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस वर्ल्ड क्लास क्रूज की क्षमता करीब १८०० लोगों की है। ये तमाम बड़े हाईप्रोफाइल लोग इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे। कुछ लोगों को बाकायदा बाय पोस्ट भी एक किट के जरिए इन्विटेशन भेजे गए थे।
दो हफ्तेदो हफ्ते की इन्वेस्टिगेशन के बाद मारी रेड
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि दो हफ्ते की इन्वेस्टिगेशन के बाद हम यह रेड कर पाए। इसमें बॉलीवुड के कई लोगों के लिंक सामने आए हैं। हम निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। अगर इस प्रक्रिया में बॉलीवुड या अमीर लोगों से कोई कनेक्शन सामने आता है तो आने दीजिए। हम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे।
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने किया गिरफ्तार जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे मिलने वाली जानकारी के आधार पर हम आगे और भी छापेमारी करेंगे। पिछले एक साल में हमने मुंबई में ही ३०० से ज्यादा रेड की हैं। ये छापेमारियां जारी रहेंगी, फिर चाहे इसमें विदेशी, फिल्म इंडस्ट्री के लोग या अमीर लोग शामिल हों। हमारा लक्ष्य देश को ड्रग्स मुक्त बनाना है।
रेड के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स मिली
एनसीबी को सूचना मिली थी कि पार्टी में ड्रग्स सर्व की जा रही है। एनसीबी के अफसर पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त ही उन्होंने रेड मारी। अब तक की जानकारी के मुताबिक शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशीश है।
कार्रवाई के बाद शिप को छोड़ा
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि शिप को डिटेन करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हमने अपनी कार्रवाई करके शिप को जाने दिया। अब शिप कहां गया यह हमें नहीं पता। वानखेड़े का कहना है कि शिप पर बहुत सारे लोग थे, हमने उन्हें भी जाने दिया। जिन पर हमें शक था हमने सिर्फ उन्हें ही पूछताछ के लिए डिटेन किया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार यह शिप अभी समंदर में हैं और सुबह तक गोवा पहुंच जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers