वृद्धजन दिवस पर मोहम्मदाबाद सीएचसी पर गोष्ठी आयोजि

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2021
216

 बुजुर्गों का किया गया सम्मान, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक


ग़ाज़ीपुर : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुक्रवार को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई | इस मौके पर बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ॰आशीष राय ने बताया कि  बुजुर्गो में होने वाले  उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक, मधुमेह आदि से बचाव व निदान पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बुजुर्गों  के सम्मान के लिए समस्त स्टाफ द्वारा अलग से काउंटर बनाया गया जिसमें चिकित्सा परामर्श का कार्य डॉ आकाश कुमार ने प्रदान किया । इसके अलावा कोरोना टेस्ट के लिए अलग से काउंटर बनाया गया। ट्रामा सेंटर पर कोविड टीकाकरण कराने आए बुजुर्गों के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया।

बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) संजीव गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने की शुरुआत सन् १९९० में की गई थी। विश्व में बुजुर्गों के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार और अन्याय को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए १४ दिसंबर १९९० को यह निर्णय लिया गया। लेकिन बाद में यह तय किया गया कि हर साल १ अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। १ अक्टूबर १९९१ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। उन्होने बताया कि इस दिन को पूरी तरह से बुजुर्गों के लिए समर्पित किया गया है। उनके लिए वृद्धाश्रमों में भी कई तरह के आयोजन किए जाते हैं और उनकी खुशी व सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है। खास तौर से उनकी सुविधाओं और समस्याओं पर विचार किया जाता है, एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से ध्यान दिया जाता है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?