जनपद के 59 हजार अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

By: Izhar
Oct 01, 2021
332

ग़ाज़ीपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने खास पहल की है। शासन की ओर से मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से  अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों को जोड़ने के संबंध में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  पत्र भेजा गया है।  पत्र में अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों को भी इस योजना से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिये गये हैं।   इस क्रम में जिला प्रशासन की ओर से अंत्योदय कार्ड धारकों को कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई के माध्यम से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है,  जिसमें लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है । वर्ष 2011 की जनगणना से बहुत से लाभार्थियों के छूट जाने के कारण मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू किया गया था जिससे सभी को लाभ मिल सके। 

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अंत्योदय कार्ड (लाल कॉर्ड) लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जनपद में 59535 अंत्योदय कार्ड धारक हैं और लाभार्थी करीब 2.07 लाख हैं। उन्होंने बताया कि नगर में 2126 और ग्रामीण में 57,409 अंत्योदय कार्ड लाभार्थी हैं। शहरी में बहादुरगंज 84,दिलदारनगर 51,गाजीपुर नगर 1357,मोहम्दाबाद नगर 175, सादात नगर पंचायत 106,जमानिया नगर पालिका 151,जंगीपुर नगर पंचायत 10,सैदपुर 152 हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भदौरा में 3268, भावर कोल में 4256,देवकली में 3634,गाजीपुर में 4213,जखनिया में 2520,करंडा में 3335,कासिमाबाद में 3411,मनिहारी में 3670,मरदह में 3107,मोहम्मदाबाद में 6124 ,रेवतीपुर में 1980,सादात में 3968,बाराचवर में 5061,बिरनो में 3363,जमानिया में 2926 अन्त्योदय कार्ड धारक हैं।

जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक अमित उपाध्याय ने बताया कि जनपद में 1,57,750 परिवार का आयुष्मान कार्ड बनना है जिसमें से 75,988 परिवारों के 1,94,000 आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। इस योजना में अब तक जनपद में 10925 लाभार्थी इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ ले चुके हैं। इसमें से जनपद के 6341 और जनपद के बाहर 4502 शामिल हैं। अभी तक 8.31 करोड़ का भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जा चुका है। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?