आफाक अहमद को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई

By: Izhar
Oct 01, 2021
298

सेवराई : जदयू के वरिष्ठ नेता आफाक अहमद खां को जनता दल (यूनाईटेड) में दूबारा राष्ट्रीय महासचिव पद ग्रहण करने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी। बताया गया कि जदयू राष्ट्रीय कमिटी के द्वारा विगत मंगलवार को जारी प्रेस रिलीज में आफाक अहमद खां के ईमानदारी और बेहतरीन निष्ठा कार्य को देखते हुए, जदयू पार्टी के सचिव मोहम्मद निसार द्वारा शीर्ष राष्ट्रीय महासचिव पद पर दोबारा मनोनीत किया गया है। आफाक अहमद खां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित वरीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। गौरतलब हो कि आफाक अहमद खां उत्तर प्रदेश के जिला ग़ाज़ीपुर में गोड़सरा गांव निवासी है।

इनके पिता रियाज अहमद खां (गार्ड) सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखते थे। आफाक अहमद से बातचीत के दरम्यान उन्होंने कहां कि मेरा कामयाबी का सारा श्रय मैं अपने माता-पिता को देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी पार्टी हमेशा की तरह बिहार में न्याय के साथ विकास करेगी। पद ग्रहण करते ही आफाक अहमद ने दिल्ली स्थित जंतर-मंतर जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आरपी मंडल, सत्या प्रकाश मिश्रा, बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन गोड़सरा के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खान गोड़सरावी, इंतेसार अहमद खां, सुऐब खां, साज़िद अली, आरीफ खां, सरफराज खां, अरशद खां, इमरान खां, मोनू मिस्बाह, मंसूर आलम, सरवत महमूद, अब्दुल कलाम खां वगैरह दर्जनों लोगों ने बधाई दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?