मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार करना मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2021
521

By : खान अहमद जावेद

मुज़फ्फरनगर : मौलाना कलीम सिद्दीकी मंगलवार की शाम को मेरठ एक व्यक्तिगत प्रोग्राम में शिरकत करने गए थे जब वहां से अपने ग्राम फुलत मुजफ्फरनगर  के लिए वापस हो रहे थे 9:00 से 11:00 के बीच में एंटी टेरेरिस्ट स्काॅड(ATS) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौलाना कलीम सिद्दीकी एक मशहूर इस्लामिक स्कॉलर हैं जो अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रेम और मोहब्बत की बातें करते हैं और वह अपने अक्सर  भाषणों में कहते हैं कि हिंदुस्तान की मिट्टी प्यारो प्रेम की मिट्टी है यहां की धरती से प्रेम की खेती होती है ईश्वर के अंतिम संदेशटा मोहम्मद स.अ.व. ने कहा है कि मुझे भारत की मिट्टी से प्रेम की भावनाएं आती है। 

मौलाना कलीम सिद्दीक़ी एक भारत से प्यार करने वाले सच्चे भारतीय नागरिक हैं और वह हिंदू मुस्लिम भाईचारे की बात करते हैं लेकिन एंटी टेरेरिस्ट स्काॅड ने उन्हें अचानक गिरफ्तार कर लिया। मौलाना से मुसलमान ही नहीं बल्कि दूसरे धर्मों के मानने वाले भी मोहब्बत करते हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्काॅड का उन्हें इस तरह अचानक गिरफ्तार कर लेना भारत के कानून के खिलाफ है। हमारे देश की कानून व्यवस्था इतनी गिर चुकी है कि अमन और शांति वाले व्यक्ति भी सेफ नहीं है उनको भी गिरफ्तार किया जा रह है। और उन पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि वह अवैध धर्मांतरण कराते हैं। जब लोग खुद धर्मांतरण करते हैं तो वह धर्म का ज्ञान लेने के लिए उस धर्म के धर्मगुरुओं के पास जाते हैं इसमें अवैध और वैध कहां से आ गया? क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 25 हर भारतीय नागरिक को अपना धर्म चुनने और उस पर चलने की आजादी देती है और उसकी दावत देने की भी आजादी देती है । इस तरह मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को गिरफ्तार करना मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है जो हमारे देश को तोड़ने का काम करता है।

मौलाना कलीम सिद्दीकी एक ऐसे शांति पसंद व्यक्ति हैं जिनके निवास पर हर धर्म को मानने वाले अपनी परेशानियों को लेकर जा सकता है और वह उनकी सहायता करते हैं मदद भी करते हैं गरीब परिवारों में राशन बांटते हैं करो ना महामारी में लाखों परिवारों तक मौलाना कलीम सिद्दीकी ने राशन पहुंचाया और किसी को भूखे नहीं सोने दिया । हम भारतीय सरकार से और यूपी सरकार से अनुरोध करते हैं कि आप मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा कीजिए उन पर लगाए गए यह इल्जाम झूठे हैं और बेबुनियाद है। यूपी सरकार अपनी 5 साल के नाकामियों को छुपाने के लिए हिंदू भाइयों का वोट हासिल करने के लिए मुस्लिम रहनुमाओं को बलि का बकरा बना रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?