महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह में पहुचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2021
343


गाजीपुर : यूपी के डिप्टी सीएम  दिनेश शर्मा  कासिमाबाद क्षेत्र में पहुंचें, जहां टाउन नेशनल इंटर कालेज में महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह में जनता को  सम्बोधित किया।इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की। 

 डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर हाल बनवाया। पीएम मोदी जी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। बीजेपी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव कर स्मारक के लिए 56 करोड़ रुपये दिए। अति पिछड़े और अनुसूचित जाति के समाज ने विदेशी आक्रमणकारियों का मुकाबला किया। दुनिया के ताकतवर लोगों में पीएम मोदी का नाम आता है। मोदी जी,योगी जी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं। सीएम योगी अदित्यनाथ सन्त हैं,वो किसी से नही डरते। यूपी में माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है। माफिया अब योगी बाबा से माफी की गुहार लगा रहे हैं। आज यूपी में अपराधी कांप रहा है,जनता चैन की नींद सोती है। विपक्षी दलों ने आज तक देश प्रदेश का कोई विकास नही किया।


बीजेपी सरकार में विकास का एक एक पैसा जनता तक पहुंच रहा है। बीजेपी सरकार ने घर घर शौचालय बनवाया। बीजेपी सरकार ने घर घर बिजली का कनेक्शन दिया। बीजेपी सरकार ने गांव गांव सड़के बनवायी। बीजेपी पिछड़े,अति पिछड़े समेत सभी वर्गों का विकास कर रही। इस मौके पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जमानीया विधायक सुनीता सिंह, विधायक अलका राय,रामप्रताप सिंह पिन्टू, ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह ,दीपक सिंह  सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?