मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

By: Izhar
Sep 24, 2021
263

गाजीपुर:महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ,उप्र के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने प्रोत्साहन राशि को मानदेय रूप में देने पर रोष व्यक्त करते हुए इसका विरोध किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा जारी शासनादेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को १५०० रुपया, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को १२५० एवं सहायिकाओं को ७५० रुपया प्रोत्साहन भत्ते के रूप में बढ़ी हुई धनराशि का आदेश निर्गत किया गया है। जबकि २०१९ में घोषणा किया गया था कि आंगनबाड़ी महिलाओं के मूल मानदेय में उक्त राशि का बढ़ोत्तरी किया जाएगा। लेकिन शासन द्वारा आंगनबाड़ी महिलाओं के मूल मानदेय में बढ़ोत्तरी न कर प्रोत्साहन भत्ते के रूप में उक्त राशि को दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।

जो कही से उचित नहीं है। प्रोत्साहन की धनराशि को आंगनबाड़ी महिलाओं को भत्ते के रूप में न देकर मूल मानदेय मं बढ़ोत्तरी करने का आदेश करवाया जाए। जिससे आंगनबाड़ी महिलाओं में सरकार के प्रति व्याप्त असंतोष को दूर हो सके। चेतावनी दिया कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सक्षम अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सिंह, जिला महामंत्री डा. माया सिंह, जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?