गंगा में बहती लाशों से दुःखी होकर चलाया आन्दोलन : गाजी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2021
253

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में बदहाल सरकारी अस्पतालो की लचर व्यवस्था को सुधारने की मांग के तहत आन्दोलन पदयात्रा के 58 वें दिन कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी जमानियां तहसील क्षेत्र के नईबाजार में लोगों के बीच आन्दोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान के क्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना काल आपदा के वक्त इन्सानियत की भयावह स्थिति एवं गंगा में बहती लाशों से दुःखी होकर मैंने सरकारी अस्पताल सुधार आन्दोलन पदयात्रा जारी किया। क्योंकि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ही उक्त हालत की जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन दशकों पहले जिस स्वास्थ्य व्यवस्था को कांग्रेस ने आमजनों को फायदा पहुंचाने के लिए स्थापित किया प्रदेश में तीन दशकों से उस व्यवस्था में भ्रष्टाचार का बोलबाला निरन्तर बनने वाली सरकारों के लोगों ने किया ।

अस्पतालों में आक्सीजन गैस की कमी से सैकड़ों बच्चे मरे,कोरोना में आक्सीजन गैस की कमी से हजारों लोगों की जानें गईं,अभी बुखार से पीड़ित लोगों के लिए शासन गम्भीरता नहीं दिखा रही है, क्षेत्र में अब तक बीस स्वास्थ्य केन्द्रों को देखते हुए यहा ५८ वें दिन आया हूं। अभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोई प्रगति नहीं हुई है यह उदासीनता असहनीय है । जबतक माग पूरी नहीं होती यात्रा ज़ारी रहे गी। इस अवसर पर मकसूद खां, तौफीक खां,अमजद खान,अनीस खां पूर्व प्रधान महेश पासवान, दिनेश राम, साजिद खान,गुफरान खा,शाहरुख खान,अबुल कैस खां आदि मौजूद थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?