नवली बवाल कांड:पुलिस का तांडव आधा दर्जन घायल सहमा पूरा गांव!

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2018
312

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान ग़ाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गांव में मंगलवार की रात्रि दलितों व राजपूतो के विवाद में भीड़ ने खूब तांडव मचाया और सड़क के किनारे खड़ी सभी गुमटियो को तोड़ फोड़ दिया वहीं आरोप है कि बुधवार को पुलिस प्रशासन ने भी प्रधान सहित कई घरों में घुसकर तांडव किया यहां तक की महिला बुजुर्गों और बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मृत गांव के ही मोहम्मद अख्तर का पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रधान की गाड़ी लेकर गई थी वहां से लौटने के बाद दलित बस्ती में अपने ड्राइवर को बुलाने के लिए प्रधान पति लाल बहादुर सिंह ने अपने पुत्र को भेजा। दरवाजे पर से ड्राइवर को आवाज देने के बाद दलितों को बुलाने का भाषा नागवार लगा और उन्होंने इसके लिए मना किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और प्रधान पुत्र को जमकर पीट दिया गया। प्रधान पुत्र जब घर पहुंचा तो पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिससे घर के लोग उत्तेजित होकर दलित वस्ती पहुंचे जहां पहले से ही गोलबंद लोगो ने लाठी डंडा आदि लेकर दौड़ा लिए और जमकर तांडव करना शुरू कर दिए टीबी रोड पर स्थित प्रधान के कटरे पर तोड़फोड़ करने के बाद सड़क के किनारे लगी सभी गुमटियों को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया । इस दौरान असलहों से फायरिंग कर डराने का प्रयास भी किया गया ।मौके पर पहुंची 100 नंबर के पुलिस की गाड़ी को भी पत्थरों से मार कर शीशा तोड़ दिया जिसमें एक कांस्टेबल के भी चोट लगने की चर्चा है।प्रधान पति लाल बहादुर सिंह ने रेवतीपुर थाने में तहरीर देकर मामला पंजीकृत कर न्याय की गुहार लगाई वही बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल नवली गांव पहुच गई। पुलिस से अपनी जान माल की गुहार लगाने पहुंचे प्रधान पति लाल बहादुर सिंह व साथ में रेवतीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया।इसके बाद पुलिस भारी मात्रा में सीओ कासिमाबाद के नेतृत्व में गांव में जाकर प्रधान सहित लगभग आधा दर्जन घरों में जमकर तोड़फोड़ करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के ही उषा सिंह सहित कई महिलाओं ने प्रशासन द्वारा बदसलूकी किए जाने का भी आरोप लगाया है। रात में दो पक्षों के हुए बवाल में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही नवली गांव में हुए विवाद के बाद समाचार कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को फोटो खींचने के कारण सीओ कासिमाबाद सहित प्रशासन ने अभद्रता दिखाते हुए गाली गलौज देते हुए डंडा लेकर मारने पीटने की भी धमकी दी गई सीओ कासिमाबाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी पत्रकार यहां से प्रशासन के साथ गांव में नहीं जाएगा सभी लोग यहीं पर बैठे रहेंगे जब तक प्रशासन गांव में से घूम कर बाहर नहीं आ रही है। कोई भी मीडिया कर्मी गांव में नहीं जाएगा जब पत्रकारों ने गांव में जाते समय टीबी रोड पर ही प्रशासन का फोटो लेने का प्रयास किया तो गालियाँ देते हुए डंडे से मारने की भी धमकी देने लगे । प्रशासन के इस रवैया से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?