५० लाख रूपये की जबरन वसूली के आरोप में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

By: rajaram
Sep 18, 2021
397

मुंबई : मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से ५० लाख रूपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग खुद को कथित तौर पर नक्सली बताकर चिकित्सक से पैसे ऐंठना चाह रहे थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इन तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जबरन वसूली की योजना बनाई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव (ईस्ट) के पांडुरंग वडी इलाके में क्लिनिक चलाने वाले ७६ वर्षीय चिकित्सक को बुधवार को एक पत्र मिला था जिसमें एक नक्सली संगठन ने उनसे ५० लाख रूपये की मांग की थी। इसमें आरोपियों ने धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर चिकित्सक और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। इस बाबत वनराई पुलिस थाने में वसूली का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवड़े ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया। आरोपी भाईसाखी बिस्वास (२१), मोध हयात शाहा (४५) और विक्रांत कीरत (५०) ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह साजिश रची थी।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?