पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रेवतीपुर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान

By: Izhar
Sep 13, 2021
287

गाजीपुर: पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में सोमवार को रेवतीपुर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रभारी द्वारा  संदिग्ध लोगो की तलाशी लेने के साथ ही उनसे पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रेवतीपुर तथा स्टेट बैंक रेवतीपुर, ग्रामीण बैंक नवली एवं ग्रामीण बैंक डेढ़गांवा में चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान बैंक के अंदर के साथ ही बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश ली गई। उनसे पूछताछ किया गया कि वे बैंक में किस काम से आए है। चेकिंग के दौरान इस बात की पड़ताल की गई कि बैंक के अंदर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं, जो बिना किसी काम के मौजूद है। इसके साथ ही अन्य जो लोग अंदर थे, उनसे पूछताछ करते हुए उनका पासबुक आदि कागजात को देखा गया। बैंक के बाहर मौजूद भी लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई। बाहर खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही बैंक के आसपास स्थित चाय-पान की दुकानों में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की गई। बिना मास्क के मौजूद कई लोगों को पुलिस ने फटकार लगाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा-सतर्कता के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बैंक में अफरा-तफरी की स्थित रही। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि आला-अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?