बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और अन्य के खिलाफअदालत में आरोप पत्र दायर

By: rajaram
Sep 03, 2021
283

मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में शुक्रवार को बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया । केंद्रीय जांच एजेंसी ने यहां एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

वाजे के अलावा पूर्व ‘एनकाउंटर विशेषज्ञ’ प्रदीप शर्मा और कुछ अन्य पूर्व पुलिसकर्मी भी इस मामले में आरोपी हैं । बचाव पक्ष के एक अधिवक्ता ने बताया कि पिछले महीने जांच एजेंसी को अदालत ने प्रक्रिया पूरी करने के लिये ३० और दिन की मंजूरी दी थी, इस अवधि के समाप्त होने से दो दिन पहले एजेंसी ने यह आरोप पत्र दाखिल किया है।

यह मामला इस साल २५ फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के निकट विस्फोटक सामग्री वाली कार मिलने से संबंधित है। इसके अलावा ठाणे के एक व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत से भी यह जुड़ा है जिनका शव एक नाले से बरामद किया गया था ।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?