ईडी के समन को निरस्त करवाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट खटखटाया दरवाजा

By: rajaram
Sep 02, 2021
206

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को निरस्त करवाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । देशमुख की इस याचिका पर जस्टिस रेवती मोहिते ढेरे की सिंगल बेंच ने गुरुवार को सुनवाई से इनकार करते हुए इस मामले से खुद को अलग कर लिया है।जस्टिस ढेरे ने कहा कि इस याचिका की सुनवाई किसी अन्य बेंच के समक्ष की जाए। उन्होंने बिना कोई कारण बताए खुद को इस मामले की सुनवाई से भी अलग कर लिया है। अब इस याचिका पर दूसरी बेंच सुनवाई करेगी, लेकिन सुनवाई कब और किस बेंच के समक्ष होगी, यह तय नहीं हो सका है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से ईडी कर रहा है। ईडी ने इस मामले में परमबीर सिंह के दो सहायकों को गिरफ्तार किया है। ईडी की जांच को चुनौती देते हुए अनिल देशमुख ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी मामले में पूछताछ के लिए देशमुख को अभी तक पांच बार समन भेज चुकी है। देशमुख ने समन को निरस्त करवाने और गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद देशमुख ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?