मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और सुपुत्र मन्नू अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल

By: Md Shaukat
Aug 28, 2021
318

ग़ाज़ीपुर : यू पी विधानसभा चुनाव २०२२  से पहले लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में बसपा सांसद अफजाल अंसारी, बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने अपने बेटे के साथ पार्टी की सदस्यता ले ली है।मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे मुन्नू अंसारी भी सपा में शामिल हो गए।सिबगतुल्लाह अंसारी भी बेटे के साथ साइकिल पर सवार हो गए हैं।

इनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ पहुंचे। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे मन्नू अंसारी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंचे। सिबगतुल्लाह अंसारी गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं। २०१७ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अलका राय से उन्हेंं हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वो सपा का दामन थाम रहे हैं, ऐसे में लगभग तय है कि उन्हेंं या उनके बेट को २०२२ के विधानसभा चुनाव में सपा वहां से टिकट देगी। ऐसे में गाजीपुर की सियासत एक बार फिर से दिलचस्प होने जा रही है।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?