यूनिक टेवल्स पर छापा 19885 हजार के ई.टिकट 21070 हजार कैस के साथ एक को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2018
374

बस्ती शहर के गांधीनगर क्षेत्र में सोमवार को देर शाम यूनिक ट्रेवल्स कंपनी पर छापेमारी की। एजेंसी संचालक सईदुल्लाह निवासी महसों, थाना लालगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कुल 19885 रुपये के टिकट व 21,070 रुपये के साथ डेस्कटॉप, दो मोबाइल, प्रिंटर व मॉडम कब्जे में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए अवैध टिकट कारोबारी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे साथी चंद्रभूषण समेत पूरे गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है। श्री यादव ने बड़े नेटवर्क की संभावना जाहिर किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?