जयनीरज राजपुरोहित ने किया बीकानेर का नाम रोशन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 24, 2021
616

जयनीरज राजपुरोहित ने किया बीकानेर का नाम रोशन


मुंबई : जरुरी नहीं है कि प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों की ही मोहताज हो! हमारे छोटे से शहर बीकानेर ने भी समय समय पर अनेक प्रतिभाओं को जन्म दिया है जिन्होने बॉलीवुड व टेलिविजन इन्डस्ट्री में बीकानेर का नाम रोशन किया है, जिसमे संदीप आचार्य, राजा हसन, चारू आसोपा, दीपक पारीक जैसे अनेक कलाकार शामिल है!  इसी कडी़ में बीकानेर के अभिनेता और मॉडल जयनीरज राजपुरोहित

 का नाम जोड़ा जा सकता है! समय समय पर बीकानेर कलाकारों ने मायानगरी मुंबई में बुलंदियों को छुआ है जिसमे हनुमान हत्था क्षेत्र निवासी जय नीरज राजपुरोहित ने मुम्बई में अमिताभ के साथ एक गैस निवारण दवा की टेबलेट का विज्ञापन करके बीकानेर का ही नहीं बल्कि सारे राजस्थान का नाम रोशन किया। गौरतलब है महानायक अमिताभ के साथ काम करने का सपना हर कलकार का होता है।राजपुरोहित 20 साल से माया नगरी में सक्रिय हैं। अपने कैरियर में अब तक २५० से ज्यादा विज्ञापन फिल्में, धारावाहिक व कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। शहर के रंगकर्मी नवल व्यास के बाद  नवल व्यास के बाद नीरज पहले आर्टिस्ट है जो अमिताभ साथ के फिल्म में नजर आए है।बता दे जय नीरज एक बहुत ही अच्छे और डाउन टू अर्थ। इंसान है। नीरज ने सीरियल विज्ञापन फिल्मों के अलावा सुपरहिट अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और परेश रावल की फिल्म 'ओ माई गॉड', सुफियाना और आउटसोर्सड में काम कर केबॉलीवुड स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उपलब्धियों की बात करें तो जयनीरज राजपुरोहित एक अद्भुत टीवी कलाकार हैं जोअपने बेहतरीन अभिनय और संजीदा पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं। काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल २००८ से लेकर अब तक कई सीरियल की हैं।उन्होंने जिन श्रृंखलाओं में काम किया, वे "बालिका वधू सीजन १ "लागी तुझसे लगानो" और "मिले जब हम तुम" थीं। । बालिका वधू में "आलोक प्रेमकिशोर शेखर" के रूप में जयनीरज ने अभिनय किया। इस शो का प्रसारण २१ जुलाई २००८ को शुरू हुआ था और यह अब  इसका दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। 

"मिले जब हम तुम" में जैनीराज राजपुरोहित की भूमिका "प्रिंसिपल सक्सेना" के रूप में थी और कॉलेज में एक हेडमास्टर,जो बिना किसी समस्या के कॉलेज चलाने के लिए जाना जाता हो।यह सीरीज स्टार वन पर प्रसारित की गई थी। जयनीरज ने जितनी विज्ञापन फिल्मों में काम किया है उन्हें देखकर हमारी मरूनगरी का नाम फक्र से ऊंचा हो जाता है।गौरतलब है जयनीरज आज हर उस शख्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो बीकानेर या राजस्थान से मुंबई अपने सपनों को साकार करने जाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?