To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मानीकलां/ जौनपुर : विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के मानीकलां में सोमवार को बड़े धूमधाम से अदा की गई ईद-उल-फ़ित्र की नमाज़ अकीदत मंदों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर अदा की नमाज़ मानी कलाँ ईदगाह पर हाफिज रियाज़ अहमद पेश इमाम के लड़के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमज़द ख़ान कासमी ने अपनी तकरीर में कहा। ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा करने के बाद खुतबा जरूर सुने,अपने अगल बगल के लोगो का खास ध्यान रखे।हराम चीजो से परहेज करे अपने माता पिता का ध्यान रहे।पर्दा पर विशेष ध्यान दे ,घरों में कुरान की तिलावत करे जो भी माँगना है आपने रब के आगे हाथ उठा कर मांगे वही सारे जहाँ का मालिक और खालिक है।वही सबको देने वाला है।देश की सलामती अमन-भाई चहरा व उन्नति देश ख़ुशहाली की लिए दुआओ में उठे हाथ।
वही दुनिया में जहां जहां मुस्लिम भाई परेशान है उनके लिए भी दुआ की गई नमाज के बाद एक दूसरे से मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। वही बधाईयां देने का यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की सेवइयां खाकर मुंह भी मीठा किया।मानी कलां में रविवार की शाम ईद के चांद का दीदार हुआ था चांद दिखने की तस्दीक होते ही रोजेदार खुशी से झूम उठे थे।चांद दिखने के बाद सोमवार को जिले में धूमधाम से मनी ईद।
मानीकलाँ स्थान-पच्छिम तरह ईदगाह पर सुबह 7:00 बजे ईद उल फितर की नमाज हाफिज मोहम्मद अशहद ख़ान अल कासमी ने अदा कराई। सरपरस्त हाफिज रियाज अहमद खान हर साल ईद की नमाज अदा कराया करते थे।मगर उनकी तबियत नासाज होने के कारण, अपने दोनों बच्चों को हिदायत दी कि एक तकरीर के फरयाद को अंजाम दे और दूसरे बच्चे से ईदु-उल फित्र की नमाज अदा कराने को कहा, पहली बार ईदगाह में एक इमाम की इमामत में ईद की नमाज आदा कराई गई। मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमज़द खान कासमी ने बहुत ही उम्दा तक़रीर की और बहुत ही उम्दा करात के साथ
हाफिज मोहम्मद अशहद खान अल कासमी ने, ईद-उल-फ़ितर की नामज़ अदा कराई।मानीकलां ईदगाह में 7:00 बजे नमाज़ एवं मदरसा अरबिया जियाउल उलूम मानी कलां में सुबह 6:45 बजे जन्नतुल फिरदौस मस्जिद में 7:15 बजे ।इसके अलावा सोंगर ईदगाह में मौलाना बैतुल्लाह,बरंगी ईदगाह में मौलाना फ़ख़रूद्दीन,भुड़कुडहां ईदगाह मौलाना उबैद साहब,गुरैनी ईदगाह में मुफ़्ती शमीम साहब आदि। ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक कई स्थानों पर अदा की गई।नमाज के बाद ईदगाह व मस्जिद से निकलकर लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
वही दूसरी तरफ़ ईद पर सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष चौकसी रही।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर थानाध्यक्ष खेतासराय पुलिस बल के साथ ग़स्त करते दिखे। ईद के मौके पर ईदगाहों के आसपास मेले भी लगे।जिसमें मिठाइयों के साथ साथ खानपान और घरेलू जरूरतों के सामानों की दुकानें लगी थीं। हजारों की संख्या में मानीकलाँ ईदगाह में नामज़ियों ने अदा की ईद नमाज़ .मोहम्मद अरशद ख़ान प्रधान,मोहम्मद आसिफ़ सिद्दीकी,मोहम्मद आमिर सिद्दीकी,मोहम्मद फ़ैसल सिद्दीकी,मोहम्मद अफ़रीदी सिद्दीकी,ज़ैन अब्दुल्लाह सिद्दीकी,सारा सिद्दीकी,कमालुद्दीन ज़िला पंचायत सदस्य,अल्ताफ़ अहमद ,अनवारुद्दीन ,नदीम अनवर,नौशाद अहमद,हाफिज मोहम्मद अख़लद ख़ान, हाजी इश्तियाक अहमद, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद अली, महताब आलम,आदि।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers