To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : दिनांक 01 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा जनपद बरेली से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय समस्त ब्लॉक संसाधन केन्द्रों एवं विद्यालयों में किया गया। जनपद मुख्यालय पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किये जाने के पश्चात् जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जिला पंचायत सभागर में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी लोगों से आवाहन किया गया कि अभिभावकों से घर-घर सम्पर्क कर प्रत्येक बच्चे का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय, कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित न रहे। इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रयास करना होगा, अभिभावकों से लगातार सम्पर्क बनाये रखते हुए सभी बच्चों निरन्तर विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु कोशिश करनी होगी जिससे विद्यालय से बच्चे ड्रॉप आउट न होने पायें। दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से ही आरम्भ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत शिक्षकों से उनके विद्यालयों में बच्चों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करने का निर्देश प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाघिकारी द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में 05 बच्चों ( हुमाद, गुडलक, अलफिया, सत्यम एवं उजैर) का नवीन नामांकन किया गया तथा कम्पोजिट विद्यालय विशेश्वरगंज के कक्षा-04 से 08 तक के 05 बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। तत्पश्चात् स्कूल चलो अभियान रैली की औपचारिक शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की गयी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अधिकाधिक नामांकन कराये जाने हेतु समस्त अपील की गयी। परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं तथा गुणवत्ता शिक्षण की चर्चा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों को भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा चुका है तथा विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आज परिषदीय विद्यालय के बच्चे नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश में बड़ी संख्या में चयनित हुए हैं। आय आधारित योग्यता परीक्षा तथा इन्सपार्यड अवार्ड हेतु परिषदीय विद्यालय के बच्चे चयनित हुए हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर, डॉक्टर मनोज नोडल संचारी रोग, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मिनहाज आलम, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, गाजीपुर श्री अलोक कुमार, जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) अमित कुमार राय, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) अनुपम गुप्ता, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) हरि शंकर मौर्या, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सर्वजीत यादव, प्रभारी जिला समन्वयक (एम0आई0एस0) देवेश सिंह यादव, गिरधर गोपाल चौरसिया, सुशील गुप्ता, अदनान अहमद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दुग्रेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers