बीकानेर के गायक समीर खान का गीत लांच होते ही हिट, तीन महिने में दो करोड़ तीस लाख व्यूज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2021
628

by: avinash

बीकानेर : मुंबई में रहने वाले और मूलतः राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले सूफियाना गायक समीर खान  का नया सिंगल गीत- 'एक बेवफा' टिप्स कम्पनी ने यूट्यूब, स्पॉटीफ़ाय, गाना, अमेजन म्यूजिक आदि सारे म्यूजिकल प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज किया है।रिलीज होने के केवल दो दिन में केवल यूट्यूब पर ही ६५ लाख से ज़्यादा बार देखा गया है, समीर ने बताया कि अक्षय कुमार  की फ़िल्म बेवफ़ा के प्रसिद्ध गीत से प्रेरित है।टिप्स ने अपने पुराने हिट गीत को नए लिरिक्स के साथ रिक्रिएट किया है।

गौरतलब है समीर खान २००६ के सिंगिंग रियलिटी शो के विनर हैं।और उनकी आवाज पाकिस्तान के सुफी गायक आतिफ असलम की याद दिलाती है।समीर का ननिहाल कोलायत तहसील के अक्कासर गांव में है।समीर  बीकानेर के नापासर कस्बे के  तेजरासर  गांव से  है।समीर की मम्मी विमला हाउस वाइफ व पिता अली गनी(गनी मोहम्मद) एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं।समीर के रियल मामा विजय कवि अक्कासर उर्फ बिज्जू खां एक लेखक व कवि हैं जो समय समय पर हमारे स्कूल के वार्षिकोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते रहते हैं।समीर की मामी शारदा मालिया भी एक गृहिणी है।समीर की मामा की लड़की प्रिति मालिया दसवीं व बाहरवी में फर्स्ट ग्रेड से उत्तीर्ण हुई है और  २०१८-१९ के बाहरवी में लड़कियों में टॉपर रह चुकी है और दूसरी बहन संजीदा मूम्बई में है और हाउस वाइफ है।विजय जी अक्कासर के दोनों लड़के साजिद खान व सोहेल खान मूम्बई में गोरेगांव तथा अंधेरी वेस्ट में स्टुडियो है।सोहेल खान भी हमारे स्कूल के एक मेधावी छात्र रहे हैं।गांव के सरपंच परमेश्वरी देवी व पूर्व सरपंच प्रभुलाल गोदारा ने समीर को बधाई दी है।  साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार पी के मालिया ने भी समीर की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?