ब्राह्मण समाज को एक जुट होने का किया आह्वान

By: Md Shaukat
Aug 19, 2021
225


गाज़ीपुर :१९ अगस्त बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को संबोधित किया।शहर के एक  मैरिज हाल में आयोजित संगोष्ठी में सतीश चंद्र मिश्रा बीजेपी और सपा पर हमलावर होते हुए ब्राह्मण-दलित सोशल इंजीनियरिंग करते नजर आये।सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार शुरु से ही ब्राह्मण और दलित विरोधी रही है और ब्राह्मण और दलित समाज पर पिछले साढ़े चार वर्षों से सरकार लगातार हमलावर है और इन समाज के लोगों की हत्याएं की जा रहीं हैं।इस समाज के लोगों का एनकाउंटर किया जा रहा है और सरकारी गोलियों से उनको भूना जा रहा है।ये सरकार की सोच को दिखाता है और ये पता चलता है कि सरकार कितनी ब्रह्मद्रोही है।दलितों की द्रोही तो ये सरकार पहले से ही रही है।

समाजवादी पार्टी और भाजपा की सरकार जब भी आती है ये लोग ब्राह्मणों और दलितों का उत्पीड़न करते हैं।रायबरेली के पांच ब्राह्मण समाज के भाइयों की हत्या इस सरकार में कर दी गयी।समाजवादी पार्टी की नकल करते हुए इन्होंने सोचा कि जितना हम ब्राह्मणों का उत्पीड़न करेंगे उतना ही हमारा नाम होगा।सपा सरकार में कन्नौज के नीरज मिश्रा का सर कटवा दिया गया था।गाजीपुर से सपा से पूर्व मंत्री रहे विजय मिश्रा के बारे मे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये इनको सपा ने पहले अपने साथ जोड़ा और जब इनको असलियत पता चली तो उन्होंने सपा छोड़ दी और हमारे साथ आ गये।गाजीपुर के ही गणेश दत्त मिश्रा की भी सतीश चंद्र मिश्रा ने चर्चा की और कहा कि इनका मकान सरकार ने गिरा दिया और इनके लाइसेंस निरस्त कर दिये।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त करने का भी सतीश मिश्रा ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि इनलोगों ने मंदिर का प्रारूप खत्म करके उसको पर्यटन स्थल बना दिया है।अब वहां कुछ नहीं बचा है।वहां गंगा नदी को भी पाटने का काम सरकार कर रही है।सैकडों मंदिर वहां तोड़ दिये गये।ये कैसे धर्माधिकारी लोग हैं जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों तक को तोड़ डाला।वाराणसी के नाम पर वोट लेते हैं पर वाराणसी में इन्होंने कुछ नहीं कहा सतीश चंद्र मिश्रा,राष्ट्रीय महासचिव,बसपा इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी पूर्व मंत्री विजय मिश्रा पूर्व मंत्री नकुल दुबे पूर्व मंत्री रंगनाथ दुबे पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा पूर्व एमएलसी विजय प्रताप रामचंद्र गौतम अमरजीत सुभाष राम डॉ. पप्पू धर्मेंद्र मिश्रा  जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती आदि उपस्थित रहे ।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?