2023 तक दर्शनार्थियोें के लिए खुल जाएगा मंदिर, श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
364

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के इंतजार में बैठे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है.राम की नगरी में भक्त दिसंबर २०२३ से रामलला के दर्शन कर सकेंगे.सूत्रों के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर, दिसंबर २०२३ तक भक्तों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर परिसर का निर्माण कार्य २०२५ तक पूरा हो जाएगा. मंदिर परिसर में एक संग्राहलय,डिजिटल आर्काइव और शोध केंद्र की भी व्यवस्था की जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट की अयोध्या में ३० जुलाई को बैठक में यह तय हुआ था कि २०२३ तक दर्शनार्थियों के लिए नवनिर्मित मंदिर के द्वार खुल जाएंगे और भक्त दर्शन पूजन कर सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट की मानें तो २०२५  खत्म होते- होते पूरे ७० एकड़ में फैले राम जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के अलावा भी बड़े निर्माण होने वाले हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर को सुसज्जित करने की रणनीति तैयार की जा चुकी है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियां सरकार बेहद तेजी से कर रही है.

मंदिर निर्माण में आई तेजी अयोध्या राममंदिर कार्यशाला में पत्थरों की तराशी और सफाई भी तेज गति से हो रही है. मंदिर में लगने वाला प्रवेश द्वार, भव्य घंटा और अन्य उपकरणों को तराशा जा रहा है. जल्द से जल्द ट्रस्ट की कोशिश है कि मंदिर निर्माण का काम तेज हो। मंदिर मॉडल का दर्शन करने उमड़ रहे लोग लोगों में राम मंदिर दर्शन करने का इतना उत्साह अभी से है कि लोग कार्यशाला में लगे मंदिर के मॉडल का दर्शन करने भी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. अगस्त २०२० में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंदिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?