अतीक अहमद रानी को उत्तर प्रदेश का बनाया गया उपाध्यक्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2021
216



By. जावेद बिन अली
उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ : 
आज उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन की मासिक बैठक संपन्न हुआ जिस मैं
अतीक राईन गाज़ीपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।
१४ अगस्त उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक राईन (पहलवान) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा प्रदेस महासचिव शमशाद आलम राईन ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने संबोधन से किया और संचालन संगठन मंत्री अल्ताफ हुसैन राईन ने किया ।
कार्यक्रम में ज़िला गाज़ीपुर से अपनी विधायक उम्मीदवारी का दावा करने वाले तेज तर्रार नेता अतीक राईन को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, साथ ही प्रदेश के चार मण्डलों का अध्यक्ष भी चुना गया। जिसमें हाफिज ज़की राईन को मुरादाबाद का मण्डल अध्यक्ष, लखीमपुर के मोहम्मद आरिफ राईन साहब को लखनऊ मण्डल अध्यक्ष, परवेज आलम राईन को आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष और मुमताज़ अली राईन को बस्ती मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।



साथ ही लखीमपुर का ज़िला अध्यक्ष मास्टर फारूक साहब और उपाध्यक्ष हाजी अब्दुर्रहमान साहब को बनाया गया ।
कार्यक्रम में राईन समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें उपाध्यक्ष कमर राईन, शिराज राईन,मोइनुद्दीन राईन, शेर अली राईन,जमील राईन सभासद,शराफत अली राईन सभासद,ऐनउद्दीन, राशिद यूनुस मुरादाबाद,मोहम्मद हसीन, साबिर अली राईन आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?